विश्वकर्मा जयंती पर खूब जमीं भजन संध्या


कुशलगढ़| डूंगरपुर में भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में सुथार समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर सुथार वाडा़ में सुबह से विभिन्न आयोजन पूजा अर्चना आरती प्रसाद के साथ सांय कालीन शोभायात्रा निकाली जिसमें महिला पुरुषों ने सुंदर वेशभूषा के साथ गरबा नृत्य किया। रात्रि को श्री रामदेव भक्ति लहर के कला साधक जेठवा बंधु द्वारा भव्य भजन संध्या हुई जिसमें गणपति वंदना के साथ भजन-आज विश्वकर्मा जयंती है ऐसा लगता है सारे संसार में मस्ती है, ऐरी सखी मंगल गाओ, हेलो मारो सुनियो रुणिचे रा राजा, भोले हो भोले दिल टूटा दिल रूठा, एक बार भोले भंडारी बनकर ब्रिज की नारी गोकुल में आ गए भजनों के साथ श्रोतागण झूम उठे भजन गायक लक्ष्मीकांत जेठवा और तबला वादक ओमप्रकाश जेठवा की जुगलबंदी ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ढोलक पर राजेश भारद्वाज ,सेंथोसा इजर पर नगिन प्रजापत, झंकार पर अर्जुन भाटिया ,अर्चित सुथार ने संगत दी अंत में प्रसाद वितरण के साथ सुबह 4:00 बजे समारोह को विराम दिया गया ।


यह भी पढ़ें :  IRCTC कराएगा 18 फरवरी को महाकुम्भ यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now