जौ के दाने के बराबर प्रतिमा विराजमान करने वाला भी पुरुष महान पुरुष कहलाता है

Support us By Sharing

कुशलगढ| नौगामा में परम पूज्य पवित्र मति माताजी माताजी का मंगल चातुर्मास नौगामा नगर में चल रहा है आज प्रातः माताजी के सानिध्य में 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी मे अभिषेक शांति शांति धारा हुई अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य पंचोली,विपुल कुमार पंचोली, कैलाश,अर्पित जैन मंडीदीप मध्य प्रदेश को प्राप्त हुआ उसके उपरांत माताजी का मंगल प्रवचन चातुर्मास पंडाल में हुआ माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि दान की महिमा बड़ी अपरंपार है कोई व्यक्ति जौव के दाने के बराबर मंदिर में प्रतिमा विराजमान करता है तो वह महान व्यक्ति कहलाता है पुण्य का भगी होता है एवं मंदिर की शिखर मंदिर बनता तो अति उत्तम होता है हमें प्रतिदिन प्रातः उठने के बाद मंदिर के दर्शन नहीं हो पाए तो शिखर का भी दर्शन भी कर लेना चाहिए उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि हमें कभी भी किसी से बेरभाव नहीं रखना चाहिए बैरभाव रखने से जन्म जन्मांतर चलता रहता है जिससे कषाय का कारण बनता है 6 महीने से अधिक बैर भाव रखने से अनंत अनुबंदी कषाय का दोष लगता है माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि आगामी 8 तारीख से हमारे पर्व परवाघिराज पयूषण आरहे हैं हम सबको संस्कार शिविर में सम्मिलित होना है एवं अपने व्रत नियम उपवास का पालन करना है माताजी ने कहा कि पुरुष एवं महिलाएं इस संस्कार शिविर में अपनी सहभागिता बना सकते हैं इन 10 दिनों में हमें विशेष धर्म लाभ लेना है इन 10 दिनों में विभिन्न विधान भी होंगे आज प्रवचन के पश्चात मंडीदीप मध्य प्रदेश से पधारे हुए रितेश अग्रवाल विकमल सिंह अर्पित जैन का चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी उपाध्यक्ष नरेश जैन महेंद्र गांधी राजेंद्र पंचोली ने अतिथियों को दुपट्टा उडाकर पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing