जब्तशुदा पटाखों में आग लगने से जुरहरा थाने में लगी भीषण आग

Support us By Sharing

चार दमकलों व ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया आग पर काबू, आसमान में उठे धुंए के गुबार, जनहानि होने से बची

कामां। जुरहरा बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे जुरहरा के थाना परिसर में एक तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई और थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने थाने से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। तेज धमाके के साथ लगी आग की सूचना पर कस्बे के सेंकडों लोग थाने पर पहुंच गए और थाने के कमरों में रखे सामान व फाइलों को कड़ी मशक्कत के बाहर निकलवाया गया। वहीं आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गईं लेकिन करीब एक घण्टे के बाद कामां से फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी जुरहरा पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास किए वहीं सीकरी व हरियाणा के पुन्हाना कस्बे से भी दमकल गाड़ीयां जुरहरा पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर मुश्किल से काबू पाया जा सका। थाने में आग लगने की सूचना पर एडिशनल एसपी कामां सतीश कुमार व डीएसपी कामां ने भी जुरहरा थाने पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एडिशनल एसपी सतीश कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से थाने में आग लग गई जिसने थाने में रखे जब्तशुदा पटाख़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसकी आग पूरे थाना परिसर में फैल गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि व बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।

जब्तशुदा पटाखों में आग लगने से जुरहरा थाने में लगी भीषण आग

 

धमाके से सहमे लोग-:- थाने में आग लगने से बहुत जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग सहम गए और थाने के आसपास अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने बताया कि वे अपने घर-मकान के आगे बैठे हुए थे जहां एकदम जोरदार धमाका सुनाई दिया जिससे ऐसा लगा कि कोई सिलेंडर फटा हो या कोई बम धमाका हुआ हो।

क़स्बे के सैंकड़ों लोगों ने आग बुझाने में किया सहयोग-:- थाना परिसर में भीषण आग की सूचना पर सेंकडों की संख्या में कस्बे के लोग थाने में पहुंच गए जहां उन्होंने थाने के कमरों में रखे सामान को बहुत ही जल्दी से बाहर निकलवा दिया जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां सतीश कुमार ने भी आग बुझाने में सहयोग करने वाले क़स्बे के लोगों का धन्यवाद किया।

चार दमकलों से पाया गया आग पर काबू-:- जुरहरा थाने में लगी आग इतनी भीषण थी कि तीन-तीन दमकलों के द्वारा आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका जहां एक दमकल नगर पालिका कामां से, एक दमकल नगर पालिका सीकरी से व एक दमकल हरियाणा के पुनहाना से आई थी जिसमें दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

धमाके से टूटी दीवार-:- जुरहरा थाना परिसर में आग लगने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि धमाके से थाने की बिल्डिंग के पिछले हिस्से की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।


Support us By Sharing