शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रशासन का सार्थक कदम


खेरदा में हाउसहोल्ड सर्वे कर बच्चों को विद्यालय से जोड़ा

सवाई माधोपुर, 17 अप्रैल। मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले में शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेरदा के संस्था प्रधान कैलाश सिसोदिया एवं शिक्षक रमेश चंद के साथ आस-पास की कच्ची बस्तियों एवं झुग्गी-झोंपड़ियों में निवास करने वाले परिवारों का हाउसहोल्ड सर्वे किया।
सर्वे के दौरान शिक्षा अधिकारियों ने स्थानीय समुदाय को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में सामान्य एवं विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाएं, छात्रवृत्तियाँ एवं अन्य लाभों से भी अवगत कराया।
सात बच्चों का नामांकन और एक दिव्यांग बालक का विशेष चिन्हिकरण:- कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने जानकारी दी कि सर्वे के दौरान 7 अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों पायल, जोया, अखिल, वसीम, आनंदी, तथा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बालक आर्यन को चिन्हित कर उन्हें तत्काल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खेरदा में आयुनुरूप कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। इन सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और निःशुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।
15 अप्रैल से शुरू हुआ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम:- शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 15 अप्रैल से आरंभ हो चुका है। इस अभियान के तहत 3 से 18 वर्ष तक के समस्त बालकों को विद्यालयों में नामांकित कर उनका शत-प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित किया जाएगा।
शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान विद्यालय की उपलब्धियां, बोर्ड परीक्षा परिणाम, पूर्व विद्यार्थियों की सफलता की कहानियाँ तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट साथ लेकर जाएं। साथ ही कक्षा एक में प्रवेश योग्य विद्यार्थियों की सूचना आंगनबाड़ियों से प्राप्त कर उन्हें निकटतम विद्यालयों में अस्थायी प्रवेश प्रदान करने की कार्यवाही की जा रही है।
शिक्षा विभाग का यह प्रयास शिक्षा के अधिकार को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्रदेश के प्रत्येक बालक-बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में मजबूत पहल साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में
Vishwkarma Electric

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now