विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 30 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना के संबंध में राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मतों की गणना 3 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में होगी। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों में के लिए आवंटित स्ट्रांग रूम को प्रातः 7ः30 बजे पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उनके गणना एजेन्टों की नियुक्ति का प्रारूप कार्यालय में जमा करवाकर परिचय पत्र प्राप्त कर लेंवे। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को उनके एजेन्टों को मतगणना कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित परिचय पत्र के साथ मतगणना से एक घण्टे पूर्व उपस्थित होने की बात कहीं। मतगणना अभिकर्ताओं को आमतौर पर मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना के दौरान मतगणना कक्ष के अंदर पेन/पेंसिल, सादा कागज/नोट पैड, मतदान समाप्ति के बाद मतदान अभिकर्ता से प्राप्त 17सी की डुप्लिकेट कॉपी ले जाने की अनुमति है। मतगणना हॉल के अंदर मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बैठक में असरार अहमद, बुद्धिप्रकाश, धमेन्द्र सिंह, शहजादी बानों, रईस अहमद अंसारी, राम गोपाल गुणसारिया, राजेन्द्र सिंह नरूका सहित अन्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!