चिनायटा के चामुंडा देवी मंदिर परिसर में पेंशनरों की बैठक आयोजित, कई बिंदुओं पर की चर्चा
सूरौठ। राजस्थान पेंशनर मंच उपखण्ड हिण्डौन की बैठक गांव चिनायटा के चामुंडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में चर्चाएं की गई। बैठक संत रामलला दास के सानिध्य में आयोजित की गई।
बैठक में पेंशनर संगठन के अध्यक्ष जे.पी. शर्मा ने सैलरी पैकेज के प्रावधानों के बारे में अवगत कराया तथा इस संबंध में बैक आफ बडौदा शाखा हिण्डौन के प्रबंधन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने पर रोष जताया। बैठक में राजस्थान सरकार की ओर से आर.जी.एच.एस.योजना में अभी हाल दवाइयों मेंं की गई कटौती को गलत बताते हुए राज्य सरकार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हित में तुरंत पुरानी स्थिति यथावत रखने की मांग की गई। बैठक में वेद प्रकाश शर्मा एवं हरिश्चंद्र शर्मा सूरौठ वालों को वीर सिंह बैनीवाल सेवा निवृत्त संयुक्त निदेशक एवं अध्यक्ष जे.पी. शर्मा ने माल्यार्पण कर पेंशनर मंच की सदस्यता ग्रहण करवाई। संगठन की मांगों को समर्थन देने पहुंचे ब्राह्मण समाज सूरौठ तहसील के नव निर्वाचित अध्यक्ष राधे श्याम शर्मा पाली, जाट महासभा जिला करौली के अध्यक्ष विजय सिंह डागुर प्रधानाध्यापक जटनंगला एवं गोपाल सिंह गुर्जर से.नि. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का साफा बंधन एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में वैद्य शिवदत्त शर्मा, वैद्य रमेश पाराशर, कैलाश ढिंढोरा, धर्म राज जांगिड़, रामदेव बांसरा, भरत सिंह, भागमल चौधरी, अशोक जैन पूर्व शिक्षा अधिकारी, किरोड़ी हवलदार, भगवान गुप्ता, रामचरण डागुर, घूरीराम, दरब सिंह, जगमोहन, गोपाल सिंह डागुर, आर.डी.मीना, हरिशंकर, परशुराम पाराशर, घनश्याम शर्मा, सुरेंद्र तिवाड़ी, हरिचरण फौजी, कैलाश जगर, केदार लवानिया, रामेश्वर, मनोज सिंह सरपंच प्रतिनिधि, रामनिवास खेडी, रामस्वरूप बल्लूपुरा, महेश विजयपुरा, वैद्य अल्केश शर्मा, धर्म सिंह सहित काफी पेंशनर मौजूद रहे। अंत सभी उपस्थित लोगों ने व्यवस्था के लिए से.नि. प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर को धन्यवाद दिया गया।