संस्कार केन्द्र प्रमुख एवं पालकों की बैठक का हुआ आयोजन


डीग 24 सितंबर |मंगलवार को माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर डीग में आदर्श विद्या मन्दिर समिति भरतपुर द्वारा संचालित आदर्श विद्या मन्दिरों के डीग एवं कामां संकुल के संस्कार केन्द्र प्रमुख एवं पालकों की बैठक विद्या भारती संस्थान, जयपुर के संस्कार केन्द्र प्रमुख महीपका के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई।जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख चैतन्य प्रकाश अग्रवाल ने बताया बैठक में दोनों संकुलों से 14 कार्य कर्ताओं ने भाग लिया।

सायं के समय उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मन्दिर डीग द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई सरस्वती संस्कार केन्द्र हनुमान मौहल्ला डीग का अवलोकन किया।
इस अवसर पर नन्नू सिंह एवं राजेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  अनुशासनहीन वकीलो के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now