सूरौठ में 30 मार्च से शुरू होगा चार दिवसीय गणगौर मेला, मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित 


सूरौठ। कस्बा सूरौठ में 30 मार्च से शुरू होने वाले चार दिवसीय गणगौर मेले की तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक यहां ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नत्थूसिंह सिंह राजावत ने की। बैठक में तय किया गया कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा रियासत कालीन परंपराओं के साथ गणगौर माता की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा एवं मेला कमेटी के सदस्य विश्राम मीणा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च की शाम को सर्व समाज के पंच पटेलों की उपस्थिति में रियासत कालीन परंपरा के साथ भवानी पूजन कर गणगौर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। 31 मार्च एवं 1 अप्रैल की शाम को बैंड बाजों एवं आकर्षक झांकियों के साथ गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी। मेले के दौरान हेला ख्याल, कीर्तन, जिकड़ी एवं ढोला गायन दंगलों का आयोजन किया जाएगा। 2 अप्रैल की शाम को समारोह पूर्वक गणगौर मेले का समापन होगा। गांधी स्मारक मैदान में रहटक एवं मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चौराहे से तालाब की ओर जाने वाले मार्ग में अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, सूरौठ ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर, पूर्व सरपंच नादान मीणा, रत्न्या मीणा, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, विश्राम मीणा, रतन कोली, सूरौठ के पूर्व उपसरपंच भय सिंह मीणा, शिवदयाल शर्मा, प्रेम पटेल, अमर सिंह मीणा, जाकिर हुसैन, अवधेश शर्मा, सिप्पी शर्मा, रघुनाथ मीणा, डॉ खलील खान, गिल्ला शर्मा, लखन मीणा, पुरुषोत्तम जाटव, सुआलाल मीणा, राम खिलाड़ी प्रजापत, हेमराज प्रजापत सहित काफी संख्या में लोगों ने मेले की तैयारियों के संबंध में सुझाव व्यक्त किये। बैठक में तय किया गया कि गणगौर मेले की तैयारियों को लेकर आगामी बैठक 23 मार्च को ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now