मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था के साथ ही संचारी रोगों के बारे में लोगो को जागरूक करने के दिए गए निर्देश।

प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को संगम सभागार में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचारी रोगों पर विस्तार से चर्चा की। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अंतर्विभागीय कार्य एवं दायित्वों की विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को टीम बनाकर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने को कहा है। नगर निगम को टीम का गठन करके जल-जमाव वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण, नाला-नाली की साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव करने के निर्देश दिए है। उन्होंने डेंगू के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पहले से पूरी तैयारी करने तथा वहां विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम को नाला की साफ-सफाई करने के लिए पहले से चिन्हित कर लें | उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में जहां पर पेड़-पौधे, झाड़ी है, वहां पर पेड़-पौधों की कटिंग व झाड़ियों की साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने लोगो को संचारी रोगो के नियंत्रण एवं बचाव के बारे में निरंतर जागरूक किए जाने के लिए कहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने एवं स्वच्छता हेतु लोगो को जागरूक किए जाने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान चलाने एवं प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे , जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, ग्राम्य विकास एवं पंचायत राज विभाग, नगर निगम/शहर विकास, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, मौजूद रहे |

R. D. Diwedi 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *