तैयारियों को लेकर भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीग 17 जून – गिर्राज धाम सहित सप्त कोसीय परिक्रमा में लगने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को पीएचईडी रेस्ट हाउस पूंछरी पर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। तथा समस्त विभागों को अपने विभागीय कार्य दिनांक 20 जून 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश।
उपखंड अधिकारी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के बाद समस्त अधिकारियों द्वारा परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया।
पंचायती राज विभाग को परिक्रमा मार्ग से गंदगी हटवाये जाने, पार्किंग व्यवस्था, कैमरा, वाच टावर , अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डीग को परिक्रमा अवधि के दौरान सफाई कार्मिकों की शिफ्टवाईज ड्यूटी लगाने, फायरबिग्रेड, पुलिस उपाधीक्षक डीग को पार्किंग व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था, बेरीकेडिंग, सार्वजनिक निर्माण विभाग को परिक्रमा मार्ग में नई मिटटी को समतल करने, प्याउ के कार्य को अविलम्ब कराने, परिक्रमा मार्ग में से मैटेरियल को हटवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
गोयल ने बताया कि जेवीवीएनएल को विद्युत पोल्स पर प्लास्टिक के कवर ढीले तारों को सही कराने,और विद्युत व्यवस्था सप्लाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान बैठक में उपखंड अधिकारी गोवर्धन, पुलिस उपाधीक्षक डीग आशीष कुमार प्रजापत, पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धन,थानाधिकारी डीग सदर हवा सिंह,थानाधिकारी गोवर्धन, थानाधिकारी बरसाना, तहसीलदार डीग पुष्कर चौधरी, विकास अधिकारी डीग सुघड़ सिंह, रेंजर डीग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अमरदीप सेन