पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा आगामी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर के बैठक की ग

Support us By Sharing

पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा आगामी 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर के बैठक की गई

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में विश्वकर्मा मंदिर पर पंचाल समाज डूंगरा छोटा द्वारा आगामी 22 जनवरी को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर के बैठक की गई, शिव मंदिर प्रबंधन समिति के गजेंद्र पंचाल और रितेश पंचाल ने बताया कि, बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष देवचंद पंचाल ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में पंचाल समाज चोदह चोखरा एवं त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष कांतिलाल पंचाल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मयोड चोखरा अध्यक्ष देवीलाल पंचाल रहे हैं ,सर्वप्रथम इकाई अध्यक्ष ने समस्त आगंतुक अतिथियों एवं बैठक में उपस्थित समाज जनों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया, मीटिंग को संबोधित करते हुए भरत पंचाल ने बताया कि 2 माह के अंदर पंचाल समाज डूंगरा छोटा के परिवार जनों से आर्थिक सहयोग लेकर दो माह के अंदर इस मंदिर के कार्य को पूर्ण किया गया, कांतिलाल पंचाल ने बताया की 22 जनवरी अब तक का सबसे बड़ा महायोग के रूप में है इस पल का हम कही वर्षों से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, 22 जनवरी को हमारे अराध्या देव रामलला भी विराजमान हो रहे हैं अयोध्या में उनके मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, यहां हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है, हर गांव गांव में इस बार इस महोत्सव को दीपावली से भी अत्यधिक महत्व देखकर के बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है ,और हमारे समाज ने भी 22 जनवरी का ही दिन तय किया है शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इसकी संपूर्ण तैयारी समाज के द्वारा कर ली गई है, संपूर्ण पंच ने मिलकर निमंत्रण हेतु अयोध्या से आए हुए अक्षत और कुछ पीले चावल को मिलाकर के उनका मिश्रण किया और अलग-अलग टोलिया बनाकर उनको निमंत्रण हेतु पीले चावल दिए गए , कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अलग अलग युवाओं की टीम बना कर कार्य विभाजन किया गया,उक्त बैठक को संबोधित संजय पंचाल,महेश , देवी लाल, प्रदीप, लोकेंद्र, दीपक, सुरेश, प्रवीण, रविंद्र उर्फ टीनू, आदि ने संबोधित किया ,बैठक में उपस्थित बाबूलाल, नानालाल, राजेश, मनसुखलाल, बुद्धिलाल, पवन, जयेश, भूपेंद्र, नरेश, नरेंद्र, वैभव, संजय एम, जय , पिंटू,मिलन,जयदीप, एवं विश्वकर्मा नवयुवक मंडल और पंचाल समाज डूंगरा छोटा आदि उपस्थित रहे, समस्त समाजजन ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में तन मन और धन से सहयोग करने का संकल्प लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया , उक्त कार्यक्रम का संचालन पंचाल समाज चोदह चोखरा के मीडिया प्रभारी संजय पांचाल ने किया एवं आभार व्यक्त चिरांशु ने किया।


Support us By Sharing