बयाना 10 सितम्बर । अग्रसेन जयंती की तैयारियों को लेकर बयाना कस्बे के अग्रवाल पंचायती मंदिर परिसर में जयंती समारोह समिति की बैठक अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंघल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जयंती समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दमदमा ने बताया कि कार्यक्रमों के तहत 1 अक्टूबर को शाम 5 बजे पंचायती मंदिर में महिला मंडल की ओर से 1100 दीपकों के साथ महाआरती की जाएगी। इसके बाद 2 अक्टूबर को अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में मेहंदी और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 3 अक्टूबर को सुबह प्रभात फेरी, रंगोली और ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतिभा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें बयाना तहसील के अग्रवाल समाज के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत और बीए में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले और नीट, आईआईटी, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों में चयनित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे से पंचायती मंदिर से भगवान अग्रसेन महाराज की विधिवत पूजा अर्चना के बाद बैंडबाजों और एक दर्जन झांकियों के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में होकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल, अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष सुनील खानखेड़ा, मुरली मोहन गुप्ता , विष्णु सीए, नरेश सिंघल,विवेक गुप्ता, विवेक सिकंदरा, अमन झालानी,बब्बल बंसल, आशीष बंसल, प्रशांत अग्रवाल,श्रवण गुप्ता, सचिन भरतरी, हर्षित अग्रवाल, रवि बागरेन, सूर्यकांत सिंघल,आदि कई लोग मौजूद रहे।