पत्थर बाजी चाकू बाजी को लेकर बैठक आयोजित

Support us By Sharing

कुशलगढ| तहसीलदार शंकर लाल मीणा के आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री भीमजी सुरावत की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार कुशलगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक कुशलगढ़ के 51 पीईईओ और एक यूसीईईओ ने बैठक में भाग लिया जिसमें तहसीलदार शंकर लाल मीणा ने विद्यालयों में ऐसे आक्रामक विद्यार्थियों की पहचान करने एवं निगरानी करने और शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने पर निर्देश प्रदान किए पीईईओ द्वारा विद्यालय की बैठक रखकर इस क्षेत्र में आईपीसी सीआरपीसी से संबंधित भ्रांतियां को दूर करने के निर्देश दिए तथा प्रार्थना सभा में अपराधों की सजा के बारे जानकारी देने के निर्देश दिए। तहसीलदार साहब ने कहा की प्रार्थना सभा में प्रत्येक विद्यालय अपने बच्चों की जांच करें उनके वाहनों की जांच करें। विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राष्ट्रभक्ति देशभक्ति गीतों पर ही कार्यक्रम हो तथा विद्यालय के प्रति एवं सहपाठियों के प्रति सम्मान का भाव रखें। सोशल मीडिया के द्वारा भी बच्चों पर नजर रखें और उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करें विद्यार्थियों को जब तक 18 वर्ष के ना हो तब तक उन्हें बाइक स्कूल नहीं लाने के लिए पाबंद करें तथा साथ ही अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें भी बच्चों को बाइक नहीं लेने के लिए पाबंद करें विद्यालय में मोबाइल नहीं लाने के लिए भी पाबंद करें शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता है छात्रों को कुछ भी बनाने में सक्षम है बच्चों को कानून एवं कानूनी धाराओं के बारे में अवगत करावे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आरपी दयाराम परमार ने भी समस्त पीईईओ को संबोधित किया एवं संभागीय आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों को साझा किया।पत्थर बाजी और चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों से अवगत करवाया ।पुलिस विभाग से थानेदार साहब ने कहा कि नाबालिक बच्चों द्वारा बाइक चलाने पर ₹10000 तक का चालान होगा ।पुलिस विभाग प्रार्थना सभा में जाकर बच्चों को कानूनी जानकारी देंगे एवं विभिन्न धाराओं के बारे में बताएंगे।कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी बाइक लेकर आते हैं उन्हें कानून एवं जुर्माना के बारे में बीट प्रभारी द्वारा अवगत करवाया जाएगा ।सीबीईओ भीमजी सुरावत ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों में अच्छे संस्कार के निर्माता शिक्षक ही हैं ।सभी पिईईओ को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व एवं उत्सवों पर राष्ट्रभक्ति गीतों द्वारा ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाए ताकि बच्चों में राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा मिले ।आज का बालक ही कल का नागरिक है बच्चों में सही और गलत का ज्ञान देने की बात कही गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक जो बाइक चलाते हैं को कानूनी जानकारी प्रदान करें। सभी पीईईओ को सावधान एवं सजग रहने के लिए निर्देशित किया ताकि विद्यालय में कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो।


Support us By Sharing