जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक भव्य एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किए जाने वाले ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
कार्यक्रम के तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन
शहीद स्थलों, चैराहों, अस्पतालों, कार्यालयों को किया जायेगा सुसज्जित
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में 09 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ (मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन) कार्यक्रम को भव्य, गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्पूर्ण कार्यक्रमों के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा उप निदेशक पर्यटन, क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी मो0 मोहसिन नूरी तथा पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही साथ 09 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न तिथियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए अलग से भी नोडल/सहायक नोडल अधिकरी नामित किए गए है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को शासनादेश में दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए उल्लिखित कार्य दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रमों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को सभी चैराहों पर तिरंगा लाइटिंग से सुसज्जित किए जाने एवं नगर निगम को प्रतिमाओं की साफ-सफाई लाइटिंग आदि की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यचिकित्साधिकारी को प्रत्येक अस्पतालों की सजावट, सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने एवं सभी उपजिलाधिकारियों को तहसीलों पर साफ-सफाई एवं सजावट का कार्य किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालयों में विशेष तौर पर साफ-सफाई एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है।मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत 09 अगस्त को ग्राम पंचायत, नगर पंचायतों में शिलाफलकम/शिलापट्ट को निर्धारित स्थल पर स्थापना किया जाना, अमृत कलश हेतु खेतों एवं बागों से मिट्टी का संग्रहण किया जाना, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन, स्कूलों/विद्यालयों में माटी गीत का गायन, स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी। स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ पंच-प्रण लिया जायेगा। 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी, मेरा देश अभियान कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी, तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस, पीएससी बैण्ड के द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी। 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बंधित कहानियों का वाचन, पौध वितरण एवं बिक्री स्थल का चिन्हाॅकन, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिए एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डाॅक्टर, नर्स, व्यवसायिक कृषक, आशा बहुओं, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वालें प्रतिनिधियों की वेश भूषा में प्रभात फेरी, स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी।
12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एन0सी0सी0, एनवाईके के सदस्यों द्वारा मेरी माटी, मेरा देश मिनी मैराथन का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों एवं स्थलों पर पुलिस बैण्ड का वादन, स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम आयोजन किए जायेंगे। 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्यान्ह विशेष भोजन की व्यवस्था, विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायतों में रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी।14 अगस्त को बच्चों हेतु कथपुतली एवं जादू के कार्यक्रमों का आयोजन, अमृत सरोवरों पर प्रभात फेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छाग्रहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्ति पूर्ण एवं ओजपूर्ण कवि सम्मेलन का आयोजन, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संख्या पर विशेष स्वच्छता अभियान तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जायेगी। 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों में मिट्टी का कलश तैयार करना, अमृत सरोवरों पर ऊचें-ऊचें तिरंगे झण्डे की स्थापना, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, पंच-प्रण के तहत स्मारक स्थल पर एकत्रित होकर कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी करने वाले समस्त व्यक्तियों को प्रत्येक की मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण किया जायेगा। वसुधा वंदन के तहत समस्त ग्राम पंचायतों में एक साथ चिन्हित कर 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका विकसित किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना, केन्द्रीय तथा राज्य पुलिस बल के शहीदों के परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड करना, पुलिस तथा पीएससी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी आशु पाण्डेय, अपर जिलाधिकारीगण, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।