जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होने वाले वृहद वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को 21 जुलाई से पूर्व पौधों का उठान अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गड्ढ़ा खुदायी एवं पौधरोपण की जिओ टैगिंग भी अनिवार्य रूप से किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा एवं प्रत्येक तहसील में किसी स्थल का चयन कर बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने आयुष वन, नंदन वन, रूद्राक्ष वन, मियावाॅकी के रूप में वृक्षारोपण कराये जाने हेतु स्थलों का चयन करके सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिस विभाग को जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उसके अनुसार पौधों की तत्काल उठान करने एवं वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रूप से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि पौधरोपण के बाद उनके देखरेख की भी समुचित व्यवस्थायें होनी चाहिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी ने बताया कि 22 जुलाई को सभी विभागों को मिलाकर कुल 63,73,271 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 15 अगस्त को कुल 11,74,389 पौधों का रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह से इस वर्ष जनपद प्रयागराज में कुल 75,47,660 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।