जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में संगम सभागार में गुरूवार को काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु के पर्यटकों की टीम काशी होते हुए जनपद प्रयागराज में विभिन्न तिथियों को आयेगी, जिसमें पर्यटकों का प्रथम जत्था(टीम) 19 दिसम्बर, 2023 को जनपद प्रयागराज पहुंचेगा। टीम के सदस्य सर्वप्रथम संगम जायेंगे, वहां पर संगम स्नान, बोटिंग, लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन, श्री आदि शंकर विमान मंडपम मंदिर दर्शन सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके बाद टीम के सदस्यगण चन्द्रशेखर आजाद पार्क भी जायेंगे। इसी तरह से विभिन्न तिथियों पर कई टीमों का आगमन होगा। जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के सकुशल रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो भी दायित्व दिए गए है, उसके सम्बंध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी ने नगर निगम को संगम क्षेत्र में साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सुरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मिंयों के साथ ही महिला पुलिस कर्मिंयों की तैनाती भी करने के लिए कहा है।डीएम ने संगम पर पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है साथ ही साथ उन्होंने तमिल भाषा के जानकार वालंटियर्स की भी व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए यातायात, पार्किंग, बाॅर्डर स्कार्ट सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंह सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!