मौेरेल डैम की मुख्य नहरे खोलने की मांग को लेकर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर बैठक आयोजित


बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 17 मार्च 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर महावीर पार्क में राजस्थान किसान सभा के सभी कार्यकर्ताओं की मौरेल डेम की मुख्य नहर खुलवाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया वह किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया कि 11 मार्च से जिला कलेक्टर को मौरेल बांध की मुख्य नहर किसानो की गेहूं की फसल में पानी के लिए लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन किसानों को पानी नहीं छोड़ा जा रहा मुख्य नहर पर सिंचाई करने वाले क्षेत्र का किसान दिन रात अपनी गेहूं की फसल के लिए पानी की मांग कर रहा और क्षेत्र में विधायक सांसद मंत्री वी कोई भी अन्य नेताओं ने किसानों के लिए पानी की मांग को लेकर एक शब्द नहीं बोला हैं ताकि किसान मजदूर ऐसे लोगों को वोट देकर कुर्सी देते हैं मोरेल बांध में वर्तमान काल में पौने 9 फीट पानी भरा हुआ है पूर्व कालीन से 8 फीट पर हमेशा नहर खोलती आ रही है आज भी किसानों को गेहूं की फसल में पानी की सख्त जरूरत है किसानों को पानी मिले मौरेल बांध में पहले की तरह 5 फीट पानी की रिजर्व रखा जाए किसानों को गेहूं की फसल में आखिरी पानी है ताकि किसानों की गेहूं की फसल सही तरह पककर अच्छी उपज हो सके क्षेत्र के जिले में मौरेल बांध की मुख्य नहर खुलवाने की मांग को लेकर जिले में राजस्थान किसान सभा के संगठन द्वारा लगातार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया सिंचाई विभाग के अधिकारियों को वह संभाग आयुक्त तक किसान सभा ने मांग की लेकिन सिर्फ किसानों को झूठा आश्वासन मिला जबकि किसान इस देश का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान है किसानों को समय पर पानी नहीं मिला तो किसने की गेहूं की फसल बर्बाद हो जाएगी आज मीटिंग में सर्व समिति से फैसला किया है कि कल सुबह 10:00 बजे जिला कलेक्टर को दोबारा चेतावनी भरा पत्र दिया जाएगा मौरेल बांध की नहर खुलवाने की मांग को लेकर अगर नहीं खोली गई तो आगामी तारीख को कोटा मेगा हाईवे पर क्षेत्र के किसान एकत्रित होकर पानी की मांग करेंगे किसानो की गेहूं की फसल में पानी लगना जरूरी है ताकि फसल को जीवन दान मिल सके आज की मीटिंग में किसान सभा के ब्लॉक अध्यक्ष विजय राम मीणा सवाई माधोपुर राजस्थान खेत मजदूरी यूनियन जिला अध्यक्ष भरत लाल मीणा महिला फेडरेशन की महासचिव शबनम बानो किसान सभा की जिला उपाध्यक्ष छोटे लाल बेरवा रईस अहमद अंसारी रामधन बेरवा व कई किसान मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now