राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर के सफल आयोजन हेतु हुआ बैठक का आयोजन

Support us By Sharing

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दिए न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

भीलवाड़ा 06 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार जिले 09 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने हेतु आज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भीलवाडा ) श्री अजय शर्मा ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ ऑनलाईन बैठक का आयोजन कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश न्यायिक अधिकारियों को दिए।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री अजय शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से वीसी में भाग लेने वाले जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनामा योग्य मामलो को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के करने के निर्देश दिए । इससे पूर्व बैठक में प्राधिकरण के सचिव श्री राजपाल सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अब तक किये गये प्रयासों एवं तैयारियो से अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया ।


Support us By Sharing