आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड की ग्राम पंचायत पनासी छोटी में बैठक का आयोजन


कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड की ग्राम पंचायत पनासी छोटी में बैठक का आयोजन हुआ इसकी अध्यक्षता दिलीप पारगी ओर मुख्य अतिथि बाबूलाल पटेल सेवानिवृत, तुलसीराम पटेल सरपंच, बसंतलाल खांट प्रधानाचार्य, चौखला अध्यक्ष गुलाबसिंह चरपोटा, मणिलाल चरपोटा पूर्व सरपंच, कन्हैयालाल खांट प्रोफेसर, भवानीसिंह चरपोटा सेवानिवृत्ति, प्रेमशंकर चरपोटा अध्यापक मुख्य अतिथि में बैठक आयोजित हुई।
स्वागत भाषण वरिष्ठ गौतमलाल चरपोटा पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए उपस्थित सदस्यों का हार्दिक स्वागत करते हुए समाज के जाजम पर राजनीति पार्टियों की बात नहीं करने की बात कही।
इसके बाद सेवानिवृत भवानी सिंह चरपोटा ने चौखला द्वारा जारी पपत्र के नियमावली को पढ़कर सहमति ली गई जिससे सामूहिक विवाह को मान्यता देने के साथ चौखला द्वारा बनाए गए नियमों की पालना करने, युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ गांवों को चौखला में जोड़कर कर्मचारी की ओर से समाज द्वारा पारित नियमों की पालना कराने, आदिवासी समाज में पंच सरपंच संत कोटवाल कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाने की बात कही
पंचायत समिति सदस्य हरिश चद्र मसार ने अपने विचारों में नातरा प्रथा को अपनाने पर पांच लाख इक्कावन हजार रुपए लेने की बात करी। मणिलाल चरपोटा पूर्व सरपंच ने अपने विचारों में कहा कि डीजे को सामूहिक कार्यक्रम में बन्द करने मे पहली प्राथमिकता को रखते हुए सहयोग में लाने की बात कही
बसंतलाल खांट प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में समाज में सभी कामों को क्रमबद्ध तरीके से काम करने सहित कक्षा 10 से कॉलेज स्तर तक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सेमिनार आयोजन करने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि तुलसीराम पटेल ने ग्राम इकाइयों में 21 सदस्य बनाकर परिवार सुधारने की महत्ता पर बल दिया इस बीच सेवानिवृत बापूलाल पटेल ने अपने उद्बोधन में ग्राम इकाइयों को मजबूत बनाकर शराब भट्टी को बंद करवाने का अधिकार ग्राम इकाइयों के महानुभावों को संकल्प लेने की बात कहते हुए प्रत्येक आदिवासी को कानून पालन करने की बात कही प्रोफ़ेसर कन्हैयालाल खाट ने अपने वक्तव्य में कहा कि करनी और कथनी में भेद नहीं करने के साथ अमेरिका में पीएचडी अवार्ड प्राप्त करने वाले नीलेश चरपोटा भीमकुंड को बधाई दी भीमकुंड चोखले में बेरोजगारों को सेमिनार आयोजित करवाने सहित समाज के नियमों को महिलाओं की भागीदारी पर बल देने को लेकर अग्रसर रहे।
चौखला अध्यक्ष गुलाबसिंह सिंह चरपोटा ने कहा कि नशा मुक्ति आंदोलन में शीर्ष नेतृत्व की 11 विभागों का प्रतिनिधित्व लेकर कार्यक्रमों को सफल किया जाने की बात करते हुए प्रत्येक गांव से पांच महिलाओं को जोड़ने व कर्मचारियों को ड्यूटी लगाकर बुजुर्गों के अनुभवों का लाभ लेकर समाज के नियमों की समझदारी से काम लेने, अंधविश्वास को छोड़ने सहित अन्य समाज हित में निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित पूर्व सरपंच रामचंद्र मसार, एडवोकेट दिनेश चरपोटा, भरतलाल मसार एलआईसी कर्मचारी, बाजूलाल मसार सेवनिवृत कर्मचारी,युवा हरेंद्र मसार एलआईसी अभिकर्ता, भूरालाल पटेल डीलर,भवानी सिंह चरपोटा सेवानिवृत्ति, जीतमल मसार पुलिस एएसआई, प्रधानाचार्य बसंतलाल खांट, मणिलाल चरपोटा पूर्व सरपंच, हरीश मसार पंचायत समिति सदस्य, सरपंच तुलसीराम पटेल,सेवानिवृत्ति पीए बाबूलाल पटेल,शंकरलाल वडेरा,शांतिलाल बामनिया, प्रोफेसर कन्हैयालाल खांट, धूलाराम भगोरा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, दिलीप पारगी, प्रेमशंकर चरपोटा, उप सरपंच खेतीलाल पटेल, प्रभुलाल मसार, मोतिया, वालजी, नागजी कटारा,कचरूलाल चरपोटा,गौतमलाल मसार, पूर्व सरपंच स्वराज चरपोटा सहित सैकड़ों लोग ने भाग लिया। संचालन पूर्व सरपंच स्वराज चरपोटा व आभार भरतलाल लाल ने जताया। ये जानकारी गुरमीत चरपोटा मीडिया प्रभारी आदिवासी भील समाज चौखला भीमकुंड ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now