राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित

Support us By Sharing

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर 29 नवम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधेपुर के निर्देशानुसार 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया।
सचिव श्रीमती श्वेता गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन (आॅनलाईन एवं आफलाईन) के माध्यम से 9 दिसम्बर को किया जाना है, जिसमें वन टाईम सैटलमेंट आफर के माध्यम से प्री-लिटीगेशन प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावो से संबंधित क्लैम के विवाद एन. आई. एक्ट धारा 138, धन वसूली के सभी प्रकार के विवादध्मामलों एवं वसूली के हर प्रकार के लंबित प्रकरणों के मामलों सहित गृहकर के विवाद स्थानीय निकायों द्वारा वसूली प्रकरणोंध्विवाद से संबंधित सभी प्रकार के विवाद, सभी प्रकार के राजस्व विवाद तथा अन्य सभी प्रकार के सिविल विवाद, उपभोक्ता विवाद, जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित विवाद, अन्य राजीनामा योग्य विवाद, मोटर यान दुर्घटना दावों से संबंधित आदि प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है।
बैठक में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी अभिमन्यु सिंह, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 1 श्रीमती कृतिका शेखावत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2 सुश्री आकांक्षा मीणा व न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय श्रीमती नेहा वर्मा तथा बार अध्यक्ष राजेश शर्मा, आलोक गोयल, हर्षवर्धन शर्मा, सीताराम गुप्ता, नवीन शर्मा, राजेन्द्र गोयल व गोपाल लाल शर्मा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!