जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई संपन्न
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में मतदेय स्थलों की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के पूर्व समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई I बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा दर्ज करायी गयी आपत्तियों की जांच संबंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार से कराने के उपरांत आपत्तियों के निस्तारण से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया I बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सम्भाजन के पश्चात नवीन बनाए गए मतदेय स्थलों जिनमे कुछ भवन परिवर्तन एवं कुछ नए प्रस्तावित मतदेय स्थल हैं , को अंतिम रूप देने के पूर्व जिला प्रतिनिधियों को प्रस्तावित मतदेय स्थल के भवन नाम, नवीन भवन में सम्मिलित किए गए मत देय स्थलों की संख्या व क्रमांक एवं परिवर्तन के कारण से अवगत कराया गया I
जिलाधिकारी के द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी उप जिलाधिकारियों को BLO App पर तेजी से डोर टू डोर सत्यापन की कार्यवाही एवं कंट्रोल टेबल से संबंधित कार्य कराने के लिए निर्देशित किया है I बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी- प्रशासन हर्षदेव पांडे व उप जिलाधिकारीगण उपस्थिति रहे

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।