एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन दिया गया


डीग मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में लगे सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने डीग जिला अध्यक्ष विकास जेसवाल के नेतृत्व में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीग डॉ. राजीव मित्तल को स्वर्गीय राजेंद्र बैरवा कंप्यूटर ऑपरेटर को पीएमओ वाली जिला पाली द्वारा उतरता के फल स्वरुप आत्महत्या करने पर परिवार के लाल पालन हेतु एक दिवसीय कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन दिया गया ! ज्ञापन में राजकीय उप जिला अस्पताल बाली जिला पाली पर मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा एवं जांच योजना) के तहत संविदा मशीन विद मैन कंप्यूटर ऑपरेटर अल्प मानदेय भी समय पर नहीं मिलने के कारण आर्थिक तंगी से परेशान होकर राजेंद्र बैरवा ने राजकीय उपजिला अस्पताल बाली,जिला पाली में आत्महत्या कर ली! 20 अक्टूबर को यूनियन के सैकड़ो साथियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार को ईमेल के जरिए आपदा की सूचना दी थी उसे समय विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन पर कोई गलत कदम नहीं उठाया गया, लेकिन हमारे साथी राजेंद्र बैरवा ने मानदेय नहीं मिलने के कारण 3-12- 2024 को आत्महत्या कर लिए जिससे संपूर्ण राजस्थान के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों में आक्रोश व्याप्त है,! स्वर्गीय राजेंद्र बैरवा के परिवार के पालन पोषण हेतु संगठन के निम्न प्रस्तावों का मांगों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर स्वर्गीय राजेंद्र बैरवा के परिवार को न्याय दिलाने के लिए एक दिवसीय दिनांक 4-12 -2024 बुधवार को कार्य बहिष्कार कर श्रद्धांजलि दी गई, एवं ठेकाप्रथा को समाप्त कर सरकार से अपील की स्वयंसेवी संस्थाओ से लगे ऐसे हजारों कर्मचारियों जो चिकित्सा विभाग को अपने जीवन के अमूल्य समय के साथ सेवा में कार्यरत हैं उन्हें सी एस आर नियम में लेकर नियमित करें और ठेका प्रथा को समाप्त करें ताकि किसी माँ का लाल, पत्नी का पति, किसी बहिन का भाई, इस तरह आत्महत्या न करें ! ज्ञापन में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के अध्यक्ष विकास जेसवाल स धर्मवीर सिंह, राजू खान नीरज पाराशर, निक्की सिंह,राहुल शर्मा बहज़,बालकिशन, किशन सिंह , राजेंद्र सिंह,गगन अवस्थी आदि डीग जिला ऑपरेटर संघ यूनियन ने ज्ञापन दिया!


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now