सुश्री तेजस्विनी जोशी निवासी पालोदा को रीट परीक्षा में देरी से प्रवेश देने के संबंध में बांसवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय को समाज की ओर से ज्ञापन दिया


कुशलगढ़| श्री भट्ट मेवाड़ा ब्रह्मण समाज पांच चोखला समिति व बेणेश्वर क्षेत्र समिति तथा विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में बेटी सुश्री तेजस्विनी जोशी निवासी पालोदा को रीट परीक्षा में देरी से प्रवेश देने के संबंध में बांसवाड़ा जिला कलेक्टर महोदय को समाज की ओर से ज्ञापन दिया गया। इसमें बेटी तेजस्विनी के समय के नुकसान के एवज में बोनस अंक दिलवानी की मांग की गयी तथा दोषी व्यक्ति को सजा देने निवेदन किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष ललित जोशी महामंत्री ईश्वरलाल जी पांच चोखला अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या बेणेश्वर क्षेत्र अध्यक्ष गिरजाशंकर पंड्या रमेश उपाध्याय लक्ष्मी लालजी पंड्या सुभाष व्यास युवा मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय कृष्णलाल पाडी सतीश उपाध्याय माल अखिलजी जोशी जयदीप राजेन्द्र उपाध्याय तथा अन्य ने उपस्थित होकर भरपूर सहयोग प्रदान किया।


यह भी पढ़ें :  विश्व बाघ दिवस पर चित्रकारी के माध्यम से दिया बाघ संरक्षण का संदेश‌।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now