तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में आज गनोड़ा तहसीलदार को प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया


कुशलगढ|विप्र फाउंडेशन गनोड़ा तहसील इकाई द्वारा आज तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में आज गनोड़ा तहसीलदार को प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन विप्र फाउंडेशन जिला सरक्षक रुद्रेश्वर पंड्या,जिला मंत्री उमेश जोशी,तहसील अध्यक्ष गोविंद व्यास,महिला तहसील अध्यक्ष शशि देवी जोशी के नेतृत्व में और भगवती शंकर व्यास,सतीश पंड्या,लीलाराम व्यास,राजेश दोषी, भरत व्यास,सुरेश जोशी,राजा आर्ट,प्रकाश जोशी,गजेंद्र जोशी द्वारा दिया गया। ज्ञापन में रोष प्रकट करते हुवे मांग की गई की सनातन सरक्षण बोर्ड का गठन कर मंदिरों की व्यवस्था सनातन समाज को दी जावे,जिससे सनातन विरोधी कार्यों पर रोक लगे। इसी के साथ अरथूना तहसील में विप्र फाउंडेशन अरथूना तहसील अध्यक्ष पंकज पुरोहित पोरडा के नेतृत्व में अरथूना तहसील दार को ज्ञापन प्रधान मंत्री जी के नाम देकर सनातन सरक्षण बोर्ड गठन की मांग की गई तथा तिरुपति प्रसादम के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर अरथूना तहसील में भरत जोशी आंजना मुकुल पुरोहित पोरडा,अनिल जोशी पांचवड़ा,लोकेश उपाध्याय मोटी बस्सी,राहुल जोशी पांचवड़ा,आशीष उपाध्याय आंजना मुख्य रूप से उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ मनाए त्यौहार: पुलिस अधीक्षक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now