भीलवाड़ा में संतो की अगुवाई में 5 सितम्बर को ज्ञापन दिया जायेगा


भीलवाड़ा में संतो की अगुवाई में 5 सितम्बर को ज्ञापन दिया जायेगा

भीलवाड़ा में 5 सितंबर मंगलवार को तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर किए गए प्रहार के विरोध में मेवाड़ के आक्रोशित संतों की अगुवाई में विरोध सभा का आयोजन एवं ज्ञापन दिया जाएगा। मेवाड़ मण्डल के सभी साधु संतों ने अपने भक्तों को और संतो को प्रातः 9 बजे बजरंगी चैराहा ,सूचना केंद्र पहुंचने का आग्रह किया है । वहां से सभी संतो के मार्गदर्शन में जिलाधीश कार्यालय की तरफ 10 बजे प्रस्थान करेंगे और वहां जिलाधीश कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित देश के नीतिमान व्यक्तियों के नाम से ज्ञापन देंगे । संतों के आह्वान पर अपनी सनातन शक्ति की एकता का प्रदर्शन करने हेतु सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 11 बजे तक बंद रखे जाएँगे । ज्ञापन का कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात् ही प्रतिष्ठान खोले जाएँगे ।

हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में 4 सितंबर सोमवार को हुई बैठक में इस विरोध सभा एवं ज्ञापन की तयारियो को अंतिम चरण में पहुँचाया गया । जिसमे महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत लक्ष्मणदास महाराज पंचमुखी दरबार, महंत बाबूगिरी संकट मोचन हनुमान मंदिर, महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, महंत संतदास महाराज हाथीभाटा, महंत रामदास रामायणी संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर, महंत मोहनशरण महाराज निम्बार्क आश्रम, महंत जयराम दास महाराज अहिंसा सर्किल , पुजारी श्री मुरारी जी पंचमुखी बालाजी रिको एरिया, महंत गोपालदास निम्बार्क आश्रम सांगानेर, महंत दीपक पूरी नीलकंठ महादेव, माण्डल एवं सामाजिक,व्यापारिक व अनेक सनातनी संगठनों का सहभाग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now