नदबई के गांव बरबारा में दो सगे भाइयों के बीच हुई मामूली काहासुनी ने लिया विकराल रूप


दोनों पक्ष हुए आमने-सामने जमकर चले लाठी डंडे

करीब आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

गम्भीर रूप से घायल एक महिला को किया भरतपुर

नदबई|उपखंड के बरबारा गांव में दो सगे भाइयों के बीच मामूली कहासुनी ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि, दोनों पक्षों के परिवार आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बरबारा गांव निवासी बाबूलाल (55) पुत्र बुद्धि और उसके छोटे भाई चंदराम (38) पुत्र बुद्धि के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से परिवार के सदस्य आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई। मारपीट के दौरान बाबूलाल पक्ष से बाबूलाल(55), उसकी पत्नी रूक्मा देवी (40) और बेटा संजय (22) घायल हो गए। वहीं, चंदराम पक्ष से चंदराम(38), उसकी पत्नी राजवती (35) और उनका बेटा विष्णु (18) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा पहुंची। पायलट तेजपाल सिंह और ईएमटी सीताराम प्रजापत ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि, घायल राजवती की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज नदबई में जारी है। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now