नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर, दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, अलग अलग मामलों में 3 और गिरफ्तार
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को टीम बनाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया कि मेरी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर डेढ़ लाख रूपये और जेबरात आभूषण के साथ हरकेश नामक व्यक्ति ले गया। जिसे पुलिस की टीम के जीतेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह और समय सिंह के साथ मिलकर हरकेश पुत्र हरभजन निवासी राजपुरा थाना उनियारा जिला टोंक हाल निवासी फुलवाड़ा पेपट को सेवा गांव से गिरफ्तार किया गया। पोक्सो एक्ट के तहत अपराधी को न्यायालय में पेश किया और नाबालिग को बाल कल्याण समिती के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया। रूपये और आभूषणों को परामर्श करने काम जारी है।
शांति व्यवस्था में व्यवधान ड़ालने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था में व्यवधान ड़ालने वाले दो गिरफ्तार किए। पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि ग्राम जीवली में दो व्यक्ति अमर केश पुत्र छुट्टन लाल मीणा व गौरव पुत्र रामेश्वर मीणा को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
-
वांछित अपराधी गिरफ्तार
-
वांछित अपराधी गिरफ्तार - महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, पुलिस ने चुनाव आयोग व आचार संहिता लगने पर वांछित अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर एक गिरफ्तार किया। पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि छुट्टन लाल पुत्र बत्तूलाल मीणा निवासी मैड़ी वजीरपुर एसडीएम कोर्ट से फरार चल रहा था। जिसे टीम बनाकर गिरफ्तार किया है।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।