घर में छुपकर बैठा था जहरीला नाग, सपेरे ने कड़ी मशक्कत के साथ किया रेस्क्यू
बयाना 17 सितंबर। बारिश के मौसम के अंतिम समय में अब सांप बिच्छू व अन्य कीट पतंगे भी अपनी गतिविधियां करने और दिखाने लगे हैं। जिससे लोगों में हलचल का माहौल है। निकट के गांव गहलोनी में एक जने के घर में दो दिनों से छुपे बैठे ऐसे ही एक नागराज के भय से ग्रामीणों को तब छुटकारा मिला जब ग्रामीणों की ओर से बुलाए गए बायगिर सपेरे ने दिनभर की मशक्कत के बाद इस नागराज को काबू किया और दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दीवान सिंह कोली के घर में दो दिनों से छुपे बैठे इस नागराज के कारण उसके परिवार सहित अन्य ग्रामीण भी भयभीत और परेशान थे। जिन्हें अब इसके भय से मुक्ति मिल सकी है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गिरीश गोयल ने बताया की इन दोनों बिलों में रहने वाले जीव जंतु व सर्प अपने बिलों की से बाहर निकल आते हैं। और कई बार घरों के अंदर व आबादी क्षेत्र में ज विचरण कर जाते हैं। ऐसे में उनसे सतर्क रहने व छेड़छाड़ नहीं करने की आवश्यकता है।