कुशलगढ़|संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की जयंती पर कुशलगढ़ में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में दर्जी समाज के समाजजन मौजूद रहे। ये शोभायात्रा दर्जी नोहरा से प्रारंभ हो कर बिहारी मंदिर, सुभाष मार्ग, नेहरूमार्ग नीलकंठ महादेव सरदार पटेल मार्ग,गांधी चौक से दर्जी नोहरा पहुंचे। वहीं शोभायात्रा का लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की जय समाज अध्यक्ष जितेंद्र राठौर लोकेंद्र ट्रेलर लीलाधर ट्रेलर रमन लाल ट्रेलर कमलेश ट्रेलर भूपेंद्र ट्रेलर सुरेश टेलर निलेश ट्रेलर दिलीप टेलर भावनैश ट्रेलर नितेश ट्रेलर पार्षद सारिका ट्रेलर रंजना ट्रेलर भारती ट्रेलर हेमलता ट्रेलर लता ट्रेलर एवं समस्त दर्जी समाज उपस्थित रहे थे।