अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली


अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। शिशोलाव गांव में भोमिया जी महाराज के स्थान से महिला पुरुषों द्वारा अयोध्या से आए हुए अक्षत कलश यात्रा श्री राम भगवान की सजीव झांकी एवं श्री राम भगवान का रथ का गांव में डीजे की धुन पर महिलाएं पुरुष नाचते गाते हुए नजर आए पूरे गांव में भ्रमण कर शिशु राम मंदिर पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का विसर्जन किया गया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री हेमराज दीक्षित योगेंद्र शर्मा आशुतोष गोयल हनुमान मंगल पवन सैनी लख्मीचंद मीणा भरत लाल गुर्जर घनश्याम जी शर्मा वीरेंद्र नरूका यश गुप्ता विनोद कुमार गुप्ता हनुमान सेन सीताराम गुर्जर मुकेश मीणा प्रिंस गुप्ता आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  पान्हौरी रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने सुनीं समस्याएं, दिए निस्तारण के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now