बौंली, बामनवास| क्षेत्र के गांवो, कस्बो व उपखंड मुख्यालयो पर दो दिवसीय गणगौर माता का पर्व, मेला एवं शोभायात्रा कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ, मुख्य आयोजन बौंली उपखंड मुख्यालय के नगर पालिका कार्यालय से पूर्व अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी व क्षेत्रीय विधायक इंदिरा मीणा ने गणगौर माता की विशेष पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया, शोभायात्रा निवाई रोड, आजाद चौक, सदर बाजार, जगत शिरोमणि जी रोड से छोटा बाजार होते हुए वापस नगर पालिका कार्यालय पहुंची, जहां पर सभी श्रद्धालुओं ने मेला आयोजन का लुफ्त उठाया|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।