3100 कलशों के साथ निकाली शोभायात्रा, करीब 5 हजार लोग हुए शामिल

Support us By Sharing

सूरौठ में बैंड बाजे एवं राम दरबार की झांकी के साथ निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, राममय हुआ संपूर्ण कस्बा
जय श्री राम के नारों से गूंजा सूरौठ, जेसीबी से की पुष्प वर्षा
58 स्वागत द्वार लगाए, बाजार में ग्रीन मेटी बिछाकर की विशेष सजावट

सूरौठ। प्रमोद तिवाड़ी। कस्बा सूरौठ में रविवार को भव्य तरीके से अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे, डीजे एवं राम दरबार की झांकी के साथ के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में 3100 कलशों के साथ महिलाओं सहित करीब 5 हजार धर्म प्रेमी लोगों ने भाग लिया। रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति एवं सर्व समाज की ओर से निकाली गई अक्षत कलश यात्रा के दौरान संपूर्ण कस्बा जय श्री राम के नारो से गूंज उठा। इस अवसर पर आयोजित किए गए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों से पूरा कस्बा राममय हो गया। कलश यात्रा के दौरान कस्बे में विशेष सजावट की गई तथा 58 स्वागत द्वार लगाए गए। बाजार में ग्रीन मेटी बिछाई गई तथा गुब्बारों से सजाया गया।


रामलला प्राण प्रतिष्ठा आनंदोत्सव समिति के संयोजक राम अवतार शर्मा ने बताया कि अक्षत कलश यात्रा सुबह 11:30 बजे करीब कस्बे के आराध्य देव बूढंदे बाबा मंदिर परिसर से शुरू हुई जहां संत हरेंद्रानंद सरस्वती ध्रुवघटा वालों ने धर्म ध्वज दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा बूडन्दे बाबा मंदिर से शुरू होकर खाकी जी के मंदिर, भोपरिया का पुरा, मुख्य चौराहे, बाजार, पुलिस चौकी सर्किल, मरघट चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, हिंडौन बयाना मार्ग, बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड होती हुई गांधी स्मारक मैदान पहुंची। कस्बे की मुख्य चौराहे पर जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम का उद्घोष किया । बाजार एवं प्रमुख मार्गों में सैकड़ो स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का अभिनंदन किया। शोभा यात्रा के दौरान राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गांधी स्मारक मैदान में कलश यात्रा का समापन किया गया तथा सभा आयोजित की गई। सभा को संत हरेंद्रानंद सरस्वती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, बजरंग दल के पूर्व प्रदेश संयोजक महेंद्र मीणा, संघ के खंड कार्यवाह दयाल सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक सौरभ शुक्ला, जिला शारीरिक प्रमुख नरेश शर्मा, खंड संपर्क प्रमुख रामचंद्र राजपूत, सह खंड कार्यवाह विनोद कुमार आदि ने सनातन धर्म के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर 1992 में कारसेवा में गए सूरौठ निवासी कार सेवक राजेश जिंदल, राम अवतार शर्मा, परमानंद सिंघल एवं नेमी कोली को सम्मानित किया गया। कस्बे के बस स्टैंड के पास ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों ने कलश यात्रा का अभिनंदन किया। इसी तरह विप्र फाउंडेशन सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया। कलश यात्रा के दौरान बाजार में करीब 200 बैनर लगाए गए।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!