साधु संतों के सानिध्य में धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा


सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सनातन धर्म प्रेमी और सर्व हिन्दू समाज, सवाई माधोपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर हनुमान शोभायात्रा का आयोजन होगा।
हिंदुस्तान शिवसेना के प्रदेश प्रभारी जीतू सिंधी ने बताया कि प्रातः 11.15 बजे गणेश नगर बी से शोभायात्रा टोंक बस स्टैंड स्थित घोटे वाले हनुमान मंदिर में पहंुचेगी जहाँ से सामूहिक पूजा अर्चना के बाद गुरूजी बलराम कृष्ण महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा जो मुख्य बाजार होते हुए शर्मा होटल, ट्रक यूनियन, अंबेडकर सर्किल, लालसोट बस स्टेंड, बरवाड़ा बस स्टैंड, टोंक रोड़ होते हुए पुनः घोटे वाले हनुमानजी पर सामूहिक आरती के साथ समापन होगा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि घोटे वाले हनुमान मंदिर में वीर हनुमानजी के भव्य चोला चढ़ाकर मंत्रोच्चार के साथ विद्वानों की उपस्थिति में पूजा अर्चना होगी और 56 भोग की प्रसादी का भोग लगा प्रसाद वितरित किया जाएगा।
जीतू भैया ने बताया कि शोभायात्रा में निशांत शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंद, हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ राजा भैया का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
आयोजन समिति के अनुसार शोभायात्रा में पुरुष अखाड़ा, महिला अखाड़ा ओर सरदारों का अखाड़ा अपने अपने हैरत अंग्रेज करतबों से सवाई माधोपुर वासियों का ध्यान आकर्षित करेंगे, तो वहीं बाबा रामदेव का घोड़ा, सखियों संग नृत्य करते हुए लुभाएगा और 11 फिट के वीर हनुमान 11 वानरों के साथ अपनी कला से मोहित करेंगे। शोभा यात्रा के सुसज्जित रूप में अधिक संख्या में डीजे, ढोल नगाड़े, घोड़े और ऊंट गाड़ी शोभायमान होंगे, वहीं राम दरबार, हनुमान जी, गणेश आदि की सजीव झांकियों के साथ सांवरिया सेठ और बाबा खाटू श्याम की मनमोहक झांकी के दर्शन लाभ भी प्राप्त होंगे।
शनिवार को निकालने वाली शोभायात्रा के लिए पूर्व संध्या पर बाजार में भगवा चुनरी और पताकाएं आदि से बजरिया को सुसज्जित किया गया और 11 स्वागत द्वार बनाए गए हैं जिन पर आकाश में भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी। विशाल शोभायात्रा हेतु नगर परिषद क्षेत्र में समिति सदस्यों, मातृ शक्ति द्वारा टीमें बनाकर पीले अक्षत वितरित किए गए।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा शुक्रवार दोपहर सवाई माधोपुर पहुंचे जिनका भव्य स्वागत किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now