विकसित भारत संकल्प योजना के तहत लवायन कला में कार्यक्रम का किया गया आयोजन


विकसित भारत संकल्प योजना के तहत लवायन कला में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रयागराज। शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत 5026 नये स्वीकृत आवासों के भूमि पूजन एवं स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम विधायक पीयूष रंजन निषाद, महापौर गणेश चंद्र उमेश केसरवानी व अन्य जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थित में लवायन कला में किया गया। अतिथि द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र में 487 नए आवासों की स्वीकृति के सापेक्ष आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सुरसती देवी ,बबीता , केशा, ज्ञानवती देवी , प्रेमचंद, अनीता , फुलकली , गणेश, मीना राजकरन निषाद के आवासों का भूमि पूजन किया गया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रम में पार्षदगण के अतिरिक्त अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, वर्तिका सिंह ,परियोजना अधिकारी, डूडा, शहर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक आयोजक, डूडा टीम योजनाओं के लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थिति रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now