गुर्जर समाज द्वारा सामाजिक कुरीतियों को लेकर गांव गांव जाकर जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है


गुर्जर समाज डीग द्वारा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए गांव,गांव चलाए जा रहे सामाजिक कुरीति ,फिजूल खर्ची उन्मूलन अभियान के तहत आम जन में जन जागृति पैदा करने के लिए गुर्जर समाज द्वारा ग्राम गुहाना,नगला महारानियां, खेरिया गुर्जर में रैली निकालकर लोगों से शादियों में निमंत्रण व्हाट्सएप से देने, शादियों में डीजे बंद करने, भात में साफा बांधना दहेज लेना बंद करने, मृत्यु भोज, कुल्ला भोज, ड्यू, पेप्सी और शराब, आदि जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थों के सेवन आदि को बंद करने की अपील की और कर्नल बैंसला द्वारा बताए गए उत्तम शिक्षा उत्तम स्वास्थ्य कर्ज मुक्त सामाज पढ़ी-लिखी नारी के मार्ग पर चलने का आवाहन किया रैली में शामिल लोगों ने हाथों में नारों से लिखी पट्टिका लेकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गांव गांव में गली गली मोहल्ला मोहल्ला में घूम घूम कर जमकर नारेबाजी की और लोगों को इन कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने का संदेश दिया अवसर पर गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनन्द प्रकाश पटेल, बुगल सिंह पान्हौरी, प्रिंसिपल शिवराम सिंह गुर्जर , बच्चू पहलवान, रोहताश पहलवान सेऊ, मानसिंह पोस्ट मास्टर, जीतराम गुहाना रामवीर सिंह पूर्व सरपंच, सुरेश सेऊ, लच्छी मैंबर, भोबल सिंह , लीले लंबरदार, मदन गोपाल अध्यापक, फतेह सिंह, पवन सिंह, गोपाल सिंह, मोहन सिंह, सीताराम सहित काफी लोग शामिल थे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now