जिला स्तरीय वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ की बैठक में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया

Support us By Sharing

कुशलगढ|राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय वालंटियर प्रकोष्ठ एवं सचिव, सहसचिव ,कोषाध्यक्ष बैठक राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ में सी.ओ.स्काउट दीपेश शर्मा जिला बांसवाड़ा एवं राजमल जैन नोडल प्रभारी ब्लॉक तलवाड़ा तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ के सचिन दिग्पाल सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।जिसमें विधानसभा की तरह ही लोकसभा चुनाव 26 मई 2024 को जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक स्काउट एवं एक गाइड कुल दों वाॅल्यिटीयर्स विशेष योग्य जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आदर पूर्वक अभिवादन कर बूथ तक सुगमता पूर्वक पहुंचने के लिए सेवा कार्य करेंगे।स्काउट गाइड के सीईओ दीपेश शर्मा ने बताया कि बैठक में अगले हफ़्ते स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा जिसमें मतदान केंद्र पर सेवा कार्य करने वाले स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स को विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश दिए जाने की जानकारी वालंटियर प्रकोष्ठ के सभी विधानसभा प्रभारी को आवश्यक जानकारी आज की जिला बैठक में दी गई। साथ ही मैं जून माह में स्काउट गाइड की होने वाली विभिन्न जिला स्तरीय राज्य स्तरीय एवं भारत भ्रमण संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर गहन मंथन किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपखंड अधिकारी महोदय के दिशा निर्देशों में स्काउट गाइड वालंटियर प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान मतदाता जागरूकता रैलियां जिले के सभी बड़े स्थानों पर आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा । सभी लोकसभा चुनाव के वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ प्रभारियों ने विधानसभा अनुसार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा चयनित मतदान केंद्रानुसार स्काउट एवं गाइड वाॅल्यिटीयर्स की सूचियां जिला प्रभारी को जमा करवाई गई।बैठक में अगले वर्ष होने वाली जनजाति राज्य स्तरीय रैली तथा राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर , सचिव प्रशिक्षण माउंट आबू,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर प्रशिक्षण माउंट आबू,,स्काउटर गाइडर के नियुक्ति पत्र जारी करवाएं जाने , एडवांस कोर्स, ग्रीष्मकालीन अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर आदि विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश से ब्लॉक प्रभारियों को अवगत कराया गया। बैठक के अंत में सभी वाॅल्यिटीयर्स प्रकोष्ठ प्रभारी लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को मतदाता जागरूकता की सामुहिक शपथ दिलवाई गई ओर इस बात की हिदायत दी गई कि कोई भी वाॅल्यिटीयर्स मतदाता नहीं होना चाहिए। सभी वाॅल्यिटीयर्स मतदान के दौरान पूरे समय सुबह सात बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केंद्र के बाहर ही अपनी उपस्थिति देंगे,अनावश्यक मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। बैठक में घाटोल से नारायणलाल प्रजापति,गढ़ी से रमणलाल खाट बागीदौरा से अश्विनी कुमार,सज्जनगढ़ से रमण पचासरा, बांसवाड़ा से शबनम शेख़,आनन्दपुरी से सुषमा वडेरा,अरथूना से अनिल कुमार भट्ट,छोटी सरवन से नाथजी डामोर, कुशलगढ़ से दिग्पाल सिंह राठौड़, गांगड़तलाई से आनन्दसिह गरासिया एवं उनके तीन-तीन सहयोगी उपस्थित रहे। संचालन कुशलगढ़ स्थानीय संघ सचिव दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया ओर आभार सहसचिव प्रेमप्रकाश जाटव ने व्यक्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *