जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समय से पूरा कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने पीडब्लूडी, सेतु निगम, यू0पी0 सिड़को, यू0पी0पी0सी0एल0 यू0पी0आर0एन0एस0एस0, आवास-विकास परिषद, सी0एण्ड0डी0एस0 आदि के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने पर यूपीआरएनएस के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में अनुपस्थित रहने पर सहायक आयुक्त फूड का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। राजकीय निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने एवं सहायक अभियंता के द्वारा निर्माण कार्यों की सही जानकारी न देने के कारण वेतन रोकने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग का कार्य चल रहा है, उस विभाग का अधिकारी अपने विभाग के निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण करेंगे। कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए इस माह पूर्ण किये जाने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया है कि कार्य को ससमय एवं गुणवत्ता पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक निर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति, आवंटित धनराशि के सापेक्ष कार्य की स्थिति, कृतकार्य, कार्य के पूरा होने के समय, हैण्डओवर किए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों को मानक के अनुरूप ही कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य को पूरा कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, पीडीडीआरडीए ए0के मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.