जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन/प्रस्तावित ओवरब्रिजों के कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में महाकुम्भ मेला-2025 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्योंे के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज अग्रवाल ने बताया कि सेतु निगम द्वारा महाकुम्भ-2025 के अन्तर्गत निर्माणाधीन/प्रस्तावित परियोजनाओं में से फाफामऊ से पडिला होते हुए कमला नगर मार्ग पर 40 नम्बर गोमटी के निकट रेलवे क्रासिंग नम्बर-40ए पर प्रस्तावित 2 लेन रेल उपरगामी सेतु के निर्माण हेतु शासन द्वारा 7106.85 लाख रू0 स्वीकृत हो चुका है, जिसके क्रम में इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण एवं यूटीलिटी सिफ्टििंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित रेल उपरगामी सेतु के बन जाने से सीआरपीएफ कैम्प, हवाई अड्डा, पडिला महादेव एवं जनपद प्रतापगढ़ आदि की तरफ से प्रयागराज आने व जाने वाले लाखों ग्राम वासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी एवं महाकुम्भ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में सुविधा होगी।
इसी तरह से उन्होंने यह भी बताया कि फाफामऊ से शांतिपुरम गोहरी होते हुए सोरांव मार्ग पर रेलवे क्रासिंग संख्या-1सी/2-टी पर प्रस्तावित फोर लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य हेतु भी 14621.61 लाख रू0 स्वीकृत हुआ है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण एवं यूटीलिटी सिफ्टििंग का कार्य प्रगति पर है। सेतु के बन जाने से क्षेत्रीय जनता को जाम से निजात मिलेगी एवं महाकुम्भ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात में सुगमता होगी। प्रतापगढ़, सुल्तानपुर एवं फैजाबाद से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थायी जनता को भी सीधे कुम्भ मेला क्षेत्र से जोडेगा तथा आवागमन सरल होगाइसीतरहसेफाफामऊ-सहसों-हनुमानगंज मार्ग के किलो मीटर-9 पर मनसैता नाले पर सेतु के निर्माण हेतु 2119.27 लाख रू0 का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क चैड़ीकरण के क्रम में सुगम यातायात हेतु महाकुम्भ मेला 2025 के अन्तर्गत प्रस्तावित है।
इसी तरह से आईईआरटी के निकट सम्पार संख्या-76-स्पेशल पर प्रस्तावित 2 लेन उपरगामी सेतु के निर्माण हेतु भी 14845.58 लाख रू0 का प्रस्ताव स्वीकृत हेतु शासन को प्रेषित है, जिसकी ईएफसी शीघ्र प्रस्तावित है।जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ओवरब्रिजों की प्रगति के सम्बंध में सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी प्राप्त की तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को कौशाम्बी मार्ग के चैड़ीकरण के कार्य को शीघ्रता से प्रारम्भ कराने एवं निर्धारिम समय में कार्य को पूर्ण कराये जाने के लिए कहा हैं। उन्होंने मलाक हरहर से गंगा नदी पर बन रहे 6 लेन सेतु के निर्माण कार्य को निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि सड़क एवं सेतुओं के निर्माण हेतु जमीन चिन्हीकरण एवं प्रभावित भूमि के मापी का कार्य राजस्व विभाग द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि कार्यों में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, पीडब्लूडी, सेतु निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजदेव द्विवेदी