राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Support us By Sharing

कृषक आदान-अनुदान, पेंशन प्रकरण

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना

राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेल

भरतपुर, 14 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कृषक आदान-अनुदान, पेंशन प्रकरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना एवं राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजन के सम्बंध में सोमवार को वीसी के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि 15 अगस्त 2023 से आरम्भ होने वाले मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट वितरण कार्यक्रम को शुभारम्भ भव्य रूप से एक उत्सव के रूप में मनाया जाये। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये कि ये सुनिश्चित करें कि जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेटों का वितरण कराया जाये।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उचित मूल्य दुकानदार फूड पैकेट के भण्डारण हेतु सुरक्षित स्थान का चयन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि फूड पैकेट में उपलब्ध करवायी जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
दिशा-निर्देशों की पालना करें सुनिश्चित
जिला कलक्टर ने कहा कि ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय ध्वज संहिता की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सम्बंधित को निर्देशित किया कि योजना शुभारम्भ पर उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के सम्बंध में फ्लैक्स एवं अन्य सूचनाओं बाबत् सरकार द्वारा निर्धारित सजावट सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना एवं उद्घाटन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित हो तथा समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये।
जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल ने बताया कि भरतपुर एवं डीग जिले की 1014 उचित मूल्य दुकानों पर उक्त कार्यक्रम उत्सव की तरह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में प्रत्येक लाभार्थी को 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर खाद्य तेल 1 किलो आयोडाइज नमक, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर एवं 50 ग्राम हल्दी पाउडर निःशुल्क वितरित की जायेगी। जिले में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3,49,985 परिवार है जिनमें से महंगाई राहत शिविरों मे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट हेतु 3.40 लाख से अधिक परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत भरतपुर व डीग जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने जिले मे ंसंचालित किए जा रहे शिविरों की रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि शिविरों में आने वाले पात्रों के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए साथ ही प्रतिदिन लाभार्थियों की संख्या में बढोत्तरी हेतु आवश्यक प्रयास किए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर भवन के बाहर लाभार्थियों की सूची चस्पा करें जिससे कि अनावश्यक रूप से लाभार्थियों को परेशानी न हो और उक्त दिवस को संबंधित लाभार्थी ही शिविर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय को उक्त शिविरों में विद्युत आपूर्ति हेतु बेकअप, पेयजल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविरों में मोबाईल वितरण कार्य सुलभता से हो सके इसके लिए पर्याप्त स्टाफ लगाने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों में आने वाले लाभार्थियों हेतु अल्पाहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि योजना के प्रथम चरण के तहत जिले में लगभग 95 हजार लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी, विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12वीं तक में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जा रहा है।
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल
जिला कलक्टर लोकबंधु ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के द्वितीय चरण के तहत पंचायत स्तर की विजेता टीमों का ब्लॉक स्तर पर 17 अगस्त से 22 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल ने बताया कि जिला भरतपुर एवं डीग की 400 ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की गई 7 खेल प्रतियोगिताओं में से विजेता टीमें 12 ब्लॉकों पर भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि खेलों के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी ब्लॉकों पर मार्च पास्ट समिति, झण्डा समिति, सांस्कृतिक समिति एवं खेल समिति का गठन कर लिया गया है।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कृषक आदान-अनुदान के तहत सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप काश्तकारों का डेटा समयबद्ध अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करें एवं लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें साथ ही जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान पेंशन वेरिफिकेशन के लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाकर पेंशनधारियों से सम्पर्क कर शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करें।
बैठक में वीसी के माध्यम से डीग जिला कलक्टर शरद मेहरा, एडीएम देवेन्द्र परमार जुडे रहे एवं भरतपुर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, सहायक कलक्टर सुश्री भारती भारद्वाज सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *