चादर से बंधी लाश पानी में तैरते मिलने से सनसनी फैली।


 बौंली, बामनवास।सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील के बगीना गांव के पास बनास नदी की रपट पर रविवार को सुबह चादर से बंधी लाश पानी में तैरते मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह जब बगीना गांव के लोग बनास नदी रपट पर नहाने धोने गए तो उन्हें एक चादर में बंधी हुई लाश जो की फूली हुई थी तैरते हुए मिली एवं उसमें बदबू आ रही थी देखते-देखते वहां सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होगए एवं चौथ का बरवाड़ा पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद चौथ का बरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची एवं एफएसएल टीम को बुलाकर मौका मुआईना किया एवं जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि यह बडा हत्या का मामला लगता है लाश के कुछ दूरी पर ही हाथ पैर के मिलने से ऐसा प्रतीत होता है की हत्या निर्मम तरीके से करके हाथ पैर काटे गए हैं जिस स्थान पर शव मिला है उस स्थान पर लोग रोजाना नहाने धोने आते जाते हैं शव को हत्या कर यहां डाला गया है एवं हाथ और पैर जो कटे हुए मिले हैं वह भी करीब 20 फीट दूरी पर मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौथ का बरवाड़ा चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया है एवं उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर मृतक की पहचान के साथ ही इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  तहसीलदार एवं बिजली निगम के अधिकारियों ने समझाइश कर समाप्त करवाया ग्रामीणों का धरना


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now