खेत में चारा काट रहे वृद्ध किसान को सांप ने डसा, अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक हुई मौत
बयाना, 26 जुलाई। थाना इलाके के गांव दमदमा में बुधवार सुबह खेत में चारा काटते समय सांप के काटने से वृद्ध किसान की मौत हो गई। तबियत बिगड़ने पर परिजन वृद्ध को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची बयाना कोतवाली पुलिस ने मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराकर पंचनामा की कार्रवाई की। एसआई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव दमदमा निवासी सरदार सिंह गुर्जर (70) पुत्र निहाल सिंह बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत में पशु चारा काट रहा था। इसी दौरान उसे किसी सांप ने डस लिया। सरदार की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लाए, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान के 2 पुत्र थे। जिनकी पहले ही आकस्मिक मौत हो चुकी है।