खुंदनीहाला में 6 देवी देवताओं की मूर्ति स्थापना हुई


कुशलगढ़| सज्जनगढ़ उपखण्ड के खुंदनीहाला गांव में आज पीपला हरण माताजी, मेलडी माताजी, लाल बाई माताजी, फुल बाई माताजी, हनुमानजी एवं भैरव जी की मूर्ति स्थापना की गई। सर्वप्रथम महिलाओं खुंदनी हाला के विभिन्न मार्गो से होते हुवे कलश यात्रा निकाली जो अंत में मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तो का जवार उमड़ा। जनजाति क्षेत्रों से भक्तो ने मंदिर में मूर्ति स्थापना के दौरान श्रद्धापूर्वक भक्ति भाव से भजन गाये एवं भक्ति रस में डूबे नजर आये। मूर्ति स्थापना के साथ भक्तो ने जयकारे लगाए, यज्ञ एवं हवन के पश्चात पूर्णाहुति दी गई एवं सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। भक्तो ने बताया की सदियों से जनजाति समाज हिन्दु धर्म एवं देवी देवताओं का उपासक के साथ साथ पूर्ण श्रद्दा का भाव रखता आया है। इस मौके पर शंकर गिरि महाराज, रतना महराज,दिनेश महाराज,ताजहीग भगत,नाथु भगत, मगन भगत,खातु भगत,नुरजी भगत, रंगजी भगत,विश्व हिन्दु परिषद से सुभाष कलाल, सोहन भुरिया, लालसिंह वड़खिया, दीपचन्द चरपोटा, ताजु भाई पटेल, भरत निनामा, बदा भाई कान्ति भाई गणावा, कलजी निनामा, गोड़ा सरपंच दिलीप गरासिया, खुंदनी के पूर्व सरपंच हकरचंद भूरिया, दिनेश कलाल, महेश सोनी सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे। अंत में महाआरती के पश्चात महाप्रसाद ग्रहण की।


यह भी पढ़ें :  ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का हुआ शुभारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now