संगठित हिंदू समाज से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा – उत्कर्ष


बालिका आदर्श विद्या मंदिर डीग में सामाजिक सद्भाव गोष्ठी का हुआ आयोजन

डीग 26 अक्टूबर |शहर के मुख्य बाजार स्थित आर्य समाज गली में बालिका आदर्श विद्या मंदिर डीग में
सामाजिक सद्भाव विभाग द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीग शहर के 16 जाति प्रमुखों के द्वारा अपने-अपने समाज में किए जाने वाले सकारात्मक कार्यों की चर्चा की गई। तथा सभी ने एक राय लेकर विचार रखा कि हमें जाति बिरादरी के भाव से ऊपर उठकर सर्व हिंदू समाज के उत्थान करने की आवश्यकता है। हमें एक दूसरे की जाति का सम्मान करते हुए आपस में प्रेम एवं सौहार्द का भाव जगाना है।
इस दौरान विभिन्न समाज प्रमुखों द्वारा अपनी सुझावों से यह तय किया गया कि वर्तमान समय में युवकों में संस्कार, कर्तव्य बोध व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का भाव पैदा करने में सभी समाजों में युवाओं के सम्मेलन आयोजित किए जाएं।
एवं इस प्रकार की सामाजिक सद्भाव बैठकें अन्य बस्तियों में भी नियमित की जाने पर चर्चा की गई।
अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक उत्कर्ष ने कहा कि हमें सभी जाति बिरादरी में समन्वय का भाव व एक दूसरे की जाति का सम्मान करने की आवश्यकता है। क्योंकि संगठित हिंदू समाज से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा।इस अवसर पर पूर्व प्रार्चाय डॉ महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, दयाराम, हरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह सोलंकी, राहुल लवानिया, भरत सिंह एडवोकेट, मुकेश राजपूत, लाल सिंह एडवोकेट, पत्रकार काव्य पाराशर पाराशर ,फतेह राम अध्यापक, जयप्रकाश वाल्मीकि, हुकुमचंद राठौर, संजय जैन ,बांके बिहारी, गोपाल इंदौलिया, बाबूलाल पोस्ट मास्टर, सामाजिक सद्भाव जिला एवं विभाग संयोजक दिनेश चंद्र एडवोकेट एवं बच्चू सिंह राजपूत मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार शर्मा ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now