भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) उम्र के इस पड़ाव पर अपने आप को संतुलित रखने में देश विदेश की यात्राएं बहुत बड़ा योगदान प्रदान करती है। यह विचार वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने वरिष्ठ नागरिक भवन से 42 सदस्यीय एक दल को दुबई यात्रा हेतु रवाना करने के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम स्वयं के साथ मंच ओर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसलिए गरिमा बनाये रखे। इस अवसर पर वंदे मातरम ओर भारत माता की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी, कार्यक्रम प्रभारी राम पाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मूलचंद बाफना, कैलाश पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किए। यात्रा का प्रभारी मुरलीधर शर्मा को बनाया गया। इस अवसर पर बसंतीलाल मूंदड़ा, दिनेशचंद्र भट्ट, ओमप्रकाश लढा, एसएन टांक, राजेश जैन, उमाशंकर शर्मा, रमेश कोगटा, अनिल माहेश्वरी, राजेंद्र कोगटा, जतन हिंगड़, मंजुलता भट्ट, मंजू खटवड़ आदि उपस्थित थे।