श्री राम मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का चल रहा है आयोजन


रामायण पाठ से हुई शुरुआत 7 हजार श्रद्धालुओं के लिए होगा भंडारा

नदबई|पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर का 17वां वार्षिकोत्सव रविवार रात से बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो गया। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन की शुरुआत रविवार शाम को श्री रामायण पाठ के शुभारंभ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गुंजायमान हो उठा।

रामायण पाठ के साथ 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन मंदिर में श्री रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालु भक्तिभाव से भगवान श्रीराम की पावन गाथाओं का श्रवण कर रहे हैं। पाठ के दौरान पूरे मंदिर परिसर में श्रीराम जय राम जय जय राम की गूंज सुनाई दी।

भजन-कीर्तन से गूंजेगा मंदिर परिसर

वार्षिकोत्सव के आज दूसरे दिन भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 18 फरवरी को सुबह 8 बजे रामायण पाठ का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जगदीश मेंहदीरत्ता के अनुसार, भंडारे में 6 से 7 हजार श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सब्जी, पुड़ी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया

श्री राम मंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को विद्युत झालरों, फूलों और आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now