चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में बजरी माफिया ओर पुलिस के बीच संघर्ष में एक ट्रेक्टर चालक की मौत


सवाई माधोपुर 16 मई। जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित बनास नदी में गुरुवार की रात अवैध बजरी खनन एंव परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने गई पुलिस एंव बजरी माफियाओं के बीच हुऐ संघर्ष में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया।
घटना को लेकर शुक्रवार सुबह संग्रामगंज इंद्रगढ़ जिला बूंदी के निवासी मृतक सुरज्ञान मीणा पुत्र रामपुर मीणा के परिजन ग्रामीणों के साथ चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाना आ पहुंचे और थाने के समक्ष प्रदर्शन कर सीधे तौर पर पुलिस पर हत्या का आरोप लगाने लगे। साथ ही कार्यवाही नहीं करने एवं मुआवजा नहीं देने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी बताई। वही घटना को लेकर मृतक के परिजनों ओर ग्रामीणों द्वारा उनकी मांगों को लेकर देर शाम तक चौथ का बरवाड़ा डिडायच मार्ग पर जाम लगाए रखा। इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों को समझाने का प्रयास किया गया।
मृतक के भाई रामप्रसाद मीणा ने कहा बताया कि सुरज्ञान मीणा पर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण लाभूराम द्वारा लोहे के सरिया से वार किया गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को कोई सूचना नहीं दी तथा शव को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा दिया। पुलिस द्वारा मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र की बनास नदी स्थित डिडायच रपट के पास पुलिस अवैध खनन एंव परिवहन रोकने गई थी। जहाँ बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया बताया। पुलिस एंव बजरी माफियाओ में हुऐ संघर्ष के दौरान पुलिस की मार से एक ग्रामीण ट्रैक्टर चालक की मृत्यु हो गई। जिससे आक्रोशित बजरी माफियाओं ने पुलिस द्वारा काम में लिये जा रहे एक निजी वाहन में आग लगा दी। मौके पर बजरी माफियाओं द्वारा किये गए जबरदस्त पथराव और माहौल खराब होने से पुलिस की टीम को जान बचाकर बनास नदी से भागना पड़ा। फिलहाल कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं जा पा रहा है।
घटना के दौरान पुलिस मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में कर अपने साथ लाने में जरूर कामयाब हो गईं पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचा दिया।
घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।
फिलहाल युवक की मौत के कारणों का सही खुलासा नहीं हो सका जिससे अलग अलग कयास लगाये जा रहे हैं। जहाँ पुलिस हादसे में युवक की मौत की बात कह रही है। वहीं परिजनों की ओर से पुलिस द्वारा डंण्डे मारने से युवक की मौत होना बताया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now