अनियंत्रित होकर सफेद सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर पलटा


नदबई|जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डहरा मोड़ पुलिस चौकी के सामने पीओपी सफेद सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रेलर वाहन को बचाने के प्रयास में व राजमार्ग पर गड्ढा होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर के पलटने से ट्रेलर में रखे सीमेंट के कट्टे राजमार्ग पर फैल गए। गनीमत यह रही कि हादसे के समय आसपास से कोई वाहन नहीं गुजरा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया ट्रेलर के पलटते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे और ट्रेलर चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पुलिस के अनुसार शनिवार की दोपहर को  नेशनल हाईवे पर सेबर थाना क्षेत्र के गांव बांसी निवासी ट्रेलर चालक देवकीनंदन दौसा से नेपाल के लिए सफेद कट्टे भरकर ले जा रहा था जैसे ही ट्रेलर डहरा मोड़ पुलिस चौकी पर पहुंचा, तो ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की तेज आवाज सुनकर पुलिस और आसपास के दुकानदार सहित राहगीर मौके पर पहुंचे। जहां केबिन से चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही ट्रेलर के पिछले हिस्से में भरे पीओपी के कट्टे हाईवे पर फैल गए फैले कट्टों को हाईवे से साइड कराकर वाहनों के  आवागमन को सुचारू करवाया गया।

 


यह भी पढ़ें :  खराब हुई फसल की गिरदावरी कराने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now