भवाली मार्ग पाइंस के आसपास एक वाहन खाई में जा गिरा जिसमें माँ, बेटा घायल हो गए


उपचार के दौरान माँ ने दम तोड़ दिया

नैनीताल|सरोवर नगरी नैनीताल भवाली नैनीताल मार्ग पाइंस के आसपास एक वाहन के खाई में गिर जाने से माँ बेटे घायल हो गये। जिसमें उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो UK01A9798 वाहन में जिसमें अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा (40)और उनकी माता उमा वर्मा (71) थे , दुर्घटना में उमा वर्मा को गंभीर चोटे आई,।
माँ व बेटे को पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा राजकीय बी डी पांडे अस्पताल में लाया गया जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया।वाहन विनय वर्मा चला रहे थे जिन्हे हल्की चोटे आई। उनका उपचार चल रहा है|


यह भी पढ़ें :  कदली बृक्ष आगमन पर मां नन्दा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो गई सरोवर नगरी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now