सवारी से भरी अप्पे खड़ी ट्रक में जा घुसी,दर्जन भर यात्री घायल कई गंभीर मची चीख पुकार


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र के सेमरा कल्बना गांव के डाक बंगला के पास हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर बारा से शहर की तरफ से जा रही सवारी से भरी अप्पे खड़ी ट्रक के पीछे घुस गई।अप्पे में सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार मच गई आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए जसरा सी एचसी में भर्ती कराया।घायलों में मो.रफीक पुत्र हनीफ पिपरांव थाना बारा, मो. तौफीक पुत्र बुद्धू भड़रा थाना नैनी, अरुण कुमार कुशवाहा पुत्र रामजस कुशवाहा लाला का पूरा बारा, प्रीति पत्नी दयानंद ललई थाना बारा,आकाश पुत्र राजाराम, सत्यभामा पुत्री आकाश, नंदिनी पत्नी आकाश, रहमतुल निशा पत्नी मो0 नफीस, नजमा बेगम पत्नी मो0 आयुष, लुवना सिद्दीकी पुत्री आयुष सिद्दीकी, चालक फईम पुत्र मोहम्मद सत्तार, एवं एक माह की दुधमुंही बच्ची प्रज्ञा पुत्री दयानंद सभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे नफीस, अरुण कुशवाहा, तौफीक, रहमतुल निशा, लुवना, आकाश, प्रीति एवं चालक फईम की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now