भरतपुर– रेंज आईजी राहुल प्रकाश की पीड़ित परिवादियों को लेकर एक बेहद ही मानवीय और सराहनीय पहल। अब रेंज के डीग, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर जिले के परिवादियों को शिकायत के लिए भरतपुर मुख्यालय स्थित आईजी कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। रेंज आईजी ने इन सभी जिलों के परिवादियों के लिए 1 दिसंबर से त्वरित विशेषाधिकारयुक्त और जवाबदेह परिवाद तंत्र “स्पार्क” व्यवस्था शुरू की है। जिसके तहत अब परिवादी अपने जिले के एसपी ऑफिस में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आईजी राहुल प्रकाश को अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। इस सुविधा के लिए परिवादी को दोपहर 12 बजे तक अपने जिले के एसपी ऑफिस पहुंचकर अपना परिवाद पेश करना होगा। उसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर 2 बजे आईजी राहुल द्वारा परिवादी का पक्ष सुना जायेगा और तुरंत विधिपूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि भविष्य में यह व्यवस्था वृताधिकार स्तर तक शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे परिवादी को एसपी ऑफिस पहुंचने का भी कष्ट नहीं उठाना पड़ेगा। वह अपने उपखंड के सीओ ऑफिस पहुंचकर ही आईजी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिकायत कर सकेगा।